बिग बॉस से लेकर करण जौहर की नई फिल्म तक क्या रहा फिल्मी दुनिया का हाल जानें हमारे साथ. प्रियांक शर्मा के हाथ जहां करण जौहर की अगली फिल्म लगी है तो जूली 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की फिल्म के प्राइवेट सीन लीक हो गए है... टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा का नाम खबरों में है. कभी अर्शी खान के साथ झगड़े को लेकर तो कभी बेनाफ्शाह के साथ अफेयर की चर्चा को लेकर. लेकिन अभी एक बड़ी खबर ये है कि प्रियांक बिग बॉस से निकलने के बाद करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियांक शर्मा,प्रियांकबनेंगेकरणकेस्टूडेंटजूलीकेप्राइवेटसीनलीक करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एक रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में टाइगर श्राफ का नाम पहले ही फाइनल हो चुका है. टाइगर की हीरोइन अभी तक कंफर्म नहीं हुई है. खबरों की मानें तो फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पाटनी हो सकती हैं. इसके साथ ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. जूली की सीक्वल फिल्म जूली-2 आगामी 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म के प्राइवेट सीन लीक हो गए हैं. इन लीक हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर फिल्म की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी हैरान हैं. दक्षिण की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के लिए ये फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है. अन्य भाषाओं की 49 फिल्में करने के बाद ये उनकी 50 वीं और पहली हिन्दी फिल्म है. लेकिन इसके तीन वीडियो लीक हो गए हैं. पहले वीडियो में जहां राय लक्ष्मी एक पुरुष के साथ हॉट सीन दे रही हैं, वहीं दूसरे में वे लिप किस सीन फिल्मा रही हैं. तीसरे सीन में कैमरा राय लक्ष्मी की छाती की ओर जूम हो रहा है और वे मुस्कुरा रही हैं. वरुण धवन पर मुंबई की सड़क पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है. इसके लिए पुलिस ने उनपर 600 रुपये का जुर्माना भी ठोंका है. उन्हें यह जुर्माना ऑनलाइन भरना होगा. दरअसल, वरुण ने सड़क पर एक लड़की के साथ सेल्फी ली थी, यह काफी खतरनाक थी. वरुण अपनी कार में सवार थे, सड़क पर साथ चल रही ऑटो में एक लड़की थी. वरुण ने अपनी कार से सिर बाहर निकाला और लड़की ने अपने ऑटो से. इसके बाद सेल्फी ली. मामला पता चलने पर मुंबई पुलिस ने सड़क पर खतरनाक तरीके से सेल्फी लेने के लिए उन्हें फटकार लगाई थी. इसके साथ ही उन्हें ई-चालान भी भेजा गया था. हालांकि पुलिस की फटकार के बाद वरुण ने माफी मांग ली थी. बॉलीवुड में फेवरेट कपल रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. ब्रेकअप, पैचअप और शादी ये तीनों संवाद उनके रिलेशन के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर नहीं बोला है. दीपिका ने रणवीर के साथ रिश्तों की हल्की सी परत खोली है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जब हम साथ होते हैं तो हमें किसी और की जरूरत नहीं होती है.' बिग बॉस में दोस्त और दुश्मन हर दिन बदलते रहते हैं. शुरुआत में अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाले आकाश डडलानी और शिल्पा शिंदे के बीच इन दिन दूरियां बनी हुई हैं. हाल ही के एक अनसीन वीडियो में आकाश ने गंदगी की सारें हदें पार कर दी. उन्होंने शिल्पा से बहुत शर्मानाक बात करते हुए कहा कि वह उनके निजी अंग में लोशन लगाएं. वैसे आकाश को यह बात मजाक में कहते पाया गया, लेकिन उनका इतना बेहूदा मजाक शिल्पा शिंदे को बिल्कुल रास नहीं आया. उन्होंने बिना देर किए आकाश को अपनी हद में रहने की हिदायत दे डाली. शिल्पा ने आकाश की इस गंदी हरकत की शिकायत हितेन तेजवानी से की.