प्रियंका गांधी बोलीं- हमें हर हाल में आजादी की रक्षा करनी है

देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर ओर जश्न है मनाया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,प्रियंकागांधीबोलींहमेंहरहालमेंआजादीकीरक्षाकरनीहै कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भी बधाई दी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आजादी की रक्षा करने का संकल्प लिया. प्रियंका ने कहा, 'अनगिनत कुर्बानियां देकर हिंदुस्तान ने आजादी का सपना पूरा किया. हर एक के लिए आजादी, हर एक की आजादी. अपना भविष्य बनाने की आजादी, अपनी राह चुनने की आजादी. हमें हर हाल में इसकी रक्षा करनी है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कथन को ट्वीट करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. बापू ने कहा था पूर्ण स्वराज्य का सपना तभी पूरा होगा जब हम अहिंसा और सत्य के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे.वहीं कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है कि तिरंगा हमारी आजादी का प्रतीक है. यह हमारी आत्मा का प्रतीक है. देशवासियों को शुभकामनाएं.अनगिनत क़ुर्बानियाँ देकर हिंदुस्तान ने आज़ादी का सपना पूरा किया। हरएक के लिए आज़ादी, हरएक की आज़ादी। अपना भविष्य बनाने की आज़ादी, अपनी राह चुनने की आज़ादी। हमें हर हाल में इसकी रक्षा करनी है।राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि हर वर्ष स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रहनुमाई में देश की आजादी के लिए चली लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये त्याग, बलिदान की याद दिलाती है. साथ ही यह दिन हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश भी देता है.“Complete independence will be complete only to the extent of our approach in practice to truth and nonviolence.”- Mahatma Gandhi My best wishes to all of you on this our 73rd Independence Day 🇮🇳कांग्रेस के दिग्गजन नेता शशि थरूर ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.अपने विवादित बयानों के लिए जाने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे क़ातिल ज़िंदा हैं. हे प्रभु इन भटके हुए कातिलों को सदबुद्धि दे. भारत सभी का है और सभी ने मिल कर इसे आजाद कराया है. ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सब को सम्मति दे भगवान. यही रामधुन इस देश को बचा पाएगी. महात्मा गांधी अमर रहें.'
相关内容
最新内容
热点内容