गुजरात: सरकारी सहायता देने के बहाने घर में एंट्री, फिर BJP नेता ने किया विधवा संग बलात्कार

ताउते चक्रवात को आए 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है,गुजरातसरकारीसहायतादेनेकेबहानेघरमेंएंट्रीफिरBJPनेतानेकियाविधवासंगबलात्कार लेकिन आज भी गुजरात के अमरेली के कई गांव में लोगों को चक्रवात की वजह से हुए नुकसान की सहायता नहीं मिल पाई है. लोगसरकारी सहायताके लिए यहां-वहां लोग भटक रहे हैं. इस बीच, एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. अमरेली जिले के सावरकुंडला तहसील के गांव के पूर्व सरपंच के पति और स्थानीय बीजेपी नेता प्रफुल्ल वेकरिया पर गांव की विधवा महिला को सरकारी सहायता देने का लालच देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है.आरोप लगाया गया है कि महिला अपने घर में जब अकेली थी, तब उस वक्त पूर्व सरपंच के पति और बीजेपी के स्थानीय नेता प्रफुल्ल वेकरिया उसके घर पहुंचे और कहा कि चक्रवात में मकान को जो नुकसान हुआ है, उसकी सहायता के लिए यहां सर्वे करने आया हूं. इसके बाद महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया.महिला ने प्रफुल्ल वेकरिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति का सात साल पहले निधन हो चुका है. उसका बेटा उस समय बाहर कहीं गया हुआ था, जब प्रफुल्ल उसके घर आया और कहा कि चक्रवात में हुए नुकसान की पूरी सहायता दिलवाऊंगा. महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया.जब महिला का बेटा घर आया तो उसने अपने बेटे को यह पूरी बात बताई, जिसके बाद वह और उसका बेटा पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
相关内容
推荐内容